उड़ीसा के नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को जोरदार चुनावी जनसभा को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में आयोजित इस सभा में अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उड़ीसा राज्य के प्रभारी सुनील सिंह साजन भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने जनता से अपील की कि वे समाजवादी प्रत्याशी रमाकांत हाती को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि उड़ीसा में समाजवादी विचारधारा की नई शुरुआत हो सके।मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि “जब रायपुर में पटाखों से हमारा स्वागत हुआ, तो लगा जैसे दिवाली अभी चल रही है और चलनी भी चाहिए, क्योंकि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में फैसला आ चुका है। वहां खुशहाली की दीवाली लालटेन जलाकर मनाई जाएगी, और बिहार का हर गांव चमकेगा।”उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न हो, इस पर खास ध्यान देना होगा। भाजपा का नंगा नाच सबने देखा है — पुलिस ने लोगों को वोट डालने से रोका, रिवॉल्वर दिखाकर डराया गया, पर्ची होने के बावजूद मतदाताओं को बूथ से लौटाया गया। भाजपा बूथों पर मशीन लगाकर नकली आधार बनवा रही है। इसलिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में मतदाता की असली तस्वीर हो और नकली आधार न बन पाए। बैंक, पासपोर्ट और रजिस्ट्री में जब आधार मान्य है, तो चुनाव आयोग भी उसे एसआईआर में मान्यता दे। बेहतर होगा कि सभी को मेटल का आधार कार्ड दिया जाए।”अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “बिहार में वीवीपैट की पर्चियां खुली पड़ी मिली हैं, जिससे मतदाताओं के मन में आशंका है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगा।” उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश ने पिछले लोकसभा चुनाव में ही भाजपा को सबक सिखा दिया था। पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर भाजपा ने जो गलती की, उसका जवाब जनता ने दिया। जहां से भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति शुरू हुई थी, वहीं से उसकी हार भी शुरू हुई।”भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “11 साल से भाजपा सत्ता में है, अगर इस दौरान देश में घुसपैठिए आए हैं, तो उसकी जिम्मेदार वही है। भाजपा सरकार बताए कि उसके शासनकाल में कितने घुसपैठिए आए? सच यह है कि भाजपा घुसपैठियों से ज्यादा ‘घूस’ पर ध्यान देती है।”बिहार की राजनीति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “बिहार अब नौजवान मुख्यमंत्री बनाने जा रहा है। तेजस्वी यादव नई ऊर्जा के साथ बिहार का विकास करेंगे। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, और अब बिहार का पैसा बिहार में ही लगेगा।” उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जनता का पैसा उद्योगपतियों को उधार देकर अमीरों को और अमीर बनाया, जबकि बिहार पिछड़ता चला गया। अब जनता भाजपा को अलविदा कहने के लिए तैयार है — इस बार भाजपा का पलायन तय है।”अखिलेश यादव की इस सभा में उमड़ी भीड़ ने समाजवादी पार्टी के प्रति उत्साह और विश्वास का स्पष्ट संकेत दिया, वहीं उनके जोशीले भाषण ने चुनावी माहौल को पूरी तरह समाजवादी रंग में रंग दिया।

0 टिप्पणियाँ