लखनऊ|पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चौक की पुलिस टीम ने रविवार को तीन शातिर पर्स स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए थे। चौक पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार दिन के भीतर ही इस घटना का खुलासा कर दिया गया।
मामले के अनुसार, 05 नवम्बर को तारिक अहमद निवासी रूपपुर खदरा थाना मदीयाव लखनऊ ने थाना चौक में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भाभी से मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास कुछ अज्ञात युवकों ने पर्स छीन लिया। इस पर चौक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध युवकों की पहचान की।
आज 09 नवम्बर की सुबह करीब 5:15 बजे पुलिस टीम ने नेहरू युवा केंद्र गेट, रूमी गेट के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अरुण कुमार पुत्र राजेश उर्फ रमेश निवासी मधुवन बिहार कॉलोनी बरावन कला, थाना दुबग्गा, लखनऊ (उम्र 21 वर्ष, रिक्शा चालक), अल्ताफ पुत्र स्वर्गीय अब्दुल जब्बार निवासी छोटी कॉलोनी बसंत कुंज, थाना दुबग्गा, लखनऊ (उम्र 20 वर्ष, बाल कटिंग का काम करने वाला), और मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद मुसीर निवासी मछली मंडी के पीछे सफेद मस्जिद के पास, यूनिटी कॉलेज, थाना दुबग्गा, लखनऊ (उम्र 19 वर्ष, वाटर कूलर मरम्मत कार्य) के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 2,080 रुपये, घटना में प्रयुक्त जूपिटर स्कूटी (संख्या UP 32 LJ 9264), एक अवैध तमंचा .32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मुकदमा संख्या 274/2025 में धारा 304(2), 317(2) बीएनएस और 9/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्त अल्ताफ पहले भी अपराध कर चुका है और उसके खिलाफ वर्ष 2020 में थाना ठाकुरगंज में मारपीट व धमकी से संबंधित मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अन्य दो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौक राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित हुआ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक इन्द्र बहादुर सिंह, नरायन वर्मा, सुधीर कुमार, भूपेन्द्र सिंह, कुलदीप कुशवाहा, आशुतोष कुमार, मोनेश कुमार यादव, दीपक शाक्य, लवलेन्द्र कुमार सिंह, योगेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल रामजीत गुप्ता शामिल रहे।चौक पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार स्नैचर लखनऊ के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे और लोगों के पर्स व मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ