महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया रेप के कोशिश का आरोप।



 ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती........

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपनी जान माल के रक्षा की गुहार लगाई।

पीड़िता ने मीडिया से बताया कि प्रधान बहुत लंबे समय से उसे पर बुरी नजर रखता था। उसने यह भी बताया कि जब वह मिलता था तो हमको कमेंट करता था और कहता था कि तुम मेरी पत्नी बन जाओ। पीड़िता चुकी केयरटेकर के पद पर काम कर रही थी इस नाते प्रधान को मौका मिल जाता था ।एक दिन पीड़िता जब अपनी ड्यूटी कर रही थी तो प्रधान वहां पहुंचता है और पीड़िता को उठाकर पटक देता है और उससे रेप की कोशिश करने लगता है , सुबह का समय था पीड़िता का पति दूध लेने घर से बाहर निकाला था। जब उसने देखा कि प्रधान उसके पत्नी को पटक कर उसके ऊपर चढ़ा हुआ है और उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। तब वह वहां पर पहुंचकर कर प्रधान को धक्का देकर अपने पत्नी की सम्मान बचाने की कोशिश करता है। इस दौरान प्रधान आग बबूला होकर पीड़िता के पति पर हमला कर देता है ,तब उसको बुरी तरह से मारने पीटने लगता है पीड़िता के पति के शरीर में चोट के कई निशान मिले। और दांत से उसके शरीर में काट लेता है जिससे गंभीर घाव हो जाता है। 

क्योंकि ग्राम प्रधान नियत खोर टाइप का आदमी था पीड़िता पर पहले से नजर रखता था और जब अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो उसने उसके पति के साथ पूरा भड़ास निकाला पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर रो-रो कर न्याय की गुहार लगा रही है। ग्राम प्रधान कहता है कि शासन प्रशासन सब मेरी मुट्ठी में है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी और पीड़िता को अभी भी धमकी देता रहता है ।


कहता है तुम्हारा पति कैंसर पीड़ित है वह मर जाएगा तो तुम क्या करोगी तुम हमसे जुड़ी रहोगी तो तुम्हें हम रानी बनाकर रखेंगे ,जब पीड़िता को लगा कि उसका सम्मान नहीं बचेगा तब वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची। उसकी उम्मीद है कि प्रशासन उसके साथ न्याय करेगा।

पूरा मामला साऊंघाट ब्लॉक महुआरी ग्राम सभा का है।


Media report- अनिल राठौड़ 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ