जौनपुर। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में यह ऐतिहासिक अवसर भव्य रूप से मनाया जाना है। जनपद में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, शिक्षकगण, छात्रों सहित अन्य की उपस्थिति में लोक भवन सभागार लखनऊ से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन भी किया गया। इस अवसर पर कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रबुद्व साहित्यकार, सरस्वती मां के उपासक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी ने उस समय इस गीत की रचना की थी, जब हमारा देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए था तथा औपनिवेशिक शक्तियों से संघर्ष कर रहा था। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने सभी में राष्ट्रीय चेतना उत्पन्न करते हुए अपनी मातृभूमि, अपने देश की स्वतंत्रता के लिए सामूहिक रूप से संगठित होकर अपने देश की आजादी की लड़ाई लड़ने का हौसला दिया। यह गीत राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम का आह्वान था जिसने जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर देश को एकता के सूत्र में बाँधा। यह अवसर इस गीत को स्मरण करने का दिवस है। एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण सहित अन्य द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारे लगाते हुए पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया गया। तमाम अधिकारी, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक , छात्र उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ