जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने रामलीला का किया उद्घाटन

 


संतकबीरनगर | जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम में आदर्श रामलीला मंचन का उद्घाटन किया। इस दस दिवसीय आयोजन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने मंच पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के अवतरण का दृश्य प्रस्तुत किया, जिसे देख दर्शकों ने "जय श्रीराम" के उद्घोष से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया।

कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय से दर्शकों को भक्तिभाव में लीन कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने भगवान गणेश व श्रीराम का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने राक्षसी प्रवृत्तियों का नाश कर मानव समाज को आदर्श, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

उन्होंने जोर दिया कि भगवान राम ने अपने जीवन में मर्यादा, त्याग और सच्चाई का जो उदाहरण स्थापित किया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर ब्रह्मशंकर भारती, गिरजेश भारती इंदल बाबा, शक्त्ति दत्त भारती मनोज भारती, हरदेव भारती आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि भगवान राम की लीलाएं हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने जीवन में मर्यादा, त्याग और सच्चाई का जो उदाहरण स्थापित किया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ