नायब साहिबा रील देखती रहीं, अर्दली सो गया, थाना दिवस पर फरियादी परेशान

 


प्रयागराज। शनिवार को नैनी कोतवाली में लगा थाना दिवस एक अलग नजारा देखने को मिला। यहां फरियादी अपनी दरख्वास्तें लेकर पहुंचे लेकिन समस्याओं का निस्तारण करने पहुंचीं नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी फरियादियों की अर्जियां सुनने की बजाय मोबाइल पर रील्स देखने में मशगूल रहीं। सामने बैठे लोग उन्हें देख रहे थे। ऊपर से उनका अर्दली भी जिम्मेदारी निभाने के बजाय कुर्सी पर ही सो गया।

नैनी कोतवाली में थाना दिवस पर समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और अपनी शिकायत पत्र लेकर खड़े रहे, लेकिन नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी को कोई फर्क नहीं पड़ा। वह कुर्सी पर फरियादियों के सामने बैठकर मोबाइल पर रिल्स देखने में लगी रही। उधर नैनी इंस्पेक्टर ब्रज किशोर गौतम अकेले फरियादियों की समस्याओं को लेकर उलझे नजर आए।

थाना दिवस हो या तहसील दिवस, प्रापर्टी से जुड़े मामलों को शिकायत सबसे ज्यादा सामने आए है। ऐसे मामलों में राजस्व के अधिकारी भी पूरी तरह से निस्तारण नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण आए दिन विवाद खड़ा रहता है। प्रॉपर्टी के विवाद में आए दिन मारपीट की घटनाएं भी सामने आती है।

करछना एसडीएम मीणा भारती ने बताया कि थाना दिवस फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आयोजित किया जाता है। ऐसे काम नहीं चलेगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ