छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

 छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण


अम्बेडकरनगर। पावन छठ महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गायत्री मंदिर घाट का निरीक्षण कर पूजा व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन तथा स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने पर बल दिया।

     इस दौरान व्रती महिलाओं ने परंपरा के अनुसार डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत माहौल में छठ घाटों पर पूजा हुई। शासन के मंशानुसार पावन छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

  इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ