छठ पूजा के दौरान अराजकता फैलाने का आरोप,राजीव तलवार गिरफ्तार

 छठ पूजा के दौरान अराजकता फैलाने का आरोप,राजीव तलवार गिरफ्तार


(साहित्य मीडिया संवाददाता)
आजमगढ़ 26 अक्टूबर। छठ पूजा के पावन अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी पुलिस टीम ने सिविल लाइन पुलिस लाइन गेट के पास अराजकता फैलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजीव तलवार पुत्र प्रद्युम्न नारायण सिंह, निवासी राहुल नगर मडया, थाना कोतवाली नगर, आयु 38 वर्ष, के रूप में हुई है। वह स्वयं को “उल्लू टीवी” का पत्रकार बताता है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र में गश्त के दौरान उप-निरीक्षक हरिकेश कुमार राय, चौकी प्रभारी सिविल लाइन, अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इसी दौरान राजीव तलवार ने राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने का प्रयास किया। उसने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की, भद्दी गालियां दीं और स्वयं को पत्रकार बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।अचानक हुई इस हरकत से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर लीं। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए राजीव तलवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, राजीव तलवार के खिलाफ पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ताजा घटना के संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है। बाद में अभियुक्त को जिला कारागार भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक हरिकेश राय, हेड कांस्टेबल सुदर्शन यादव, एवं कांस्टेबल अभयराज पासवान शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह या अराजक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ